Home छत्तीसगढ़ महाविद्यालय वर्तमान सत्र में प्रवेश तिथि में वृद्धि

महाविद्यालय वर्तमान सत्र में प्रवेश तिथि में वृद्धि

8
0

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय के द्वारा छात्रहित को दृष्टि में रखते हुए शैक्षणिक संस्थाओं में सत्र 2024-25 के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश तिथि बढ़ाते हुए छात्रहित की दृष्टि से रिक्त सीटों पर दिनांक 30.09.2024 तक प्रवेश की तिथि में पुनः वृद्धि की गई है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई द्वारा जानकारी दी गई कि नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. में अस्सी से ऊपर सीट रिक्त है। इच्छुक छात्रायें प्रवेश प्राप्त करें। इसी प्रकार शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में 37 सीट रिक्त है विद्यार्थी रिक्त सीटों पर गृहविज्ञान, संगीत, अँग्रेजी साहित्य में प्रवेश ले सकते हैं। बी.ए. द्वितीय वर्ष में 121 सीटें रिक्त है, बी.ए. तृतीय वर्ष में 157 सीट रिक्त हैं।

बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर में सीट रिक्त नही है, बी.कॉम. द्वितीय वर्ष में 32 सीट रिक्त, बी.कॉम. तृतीय वर्ष में 51 सीट रिक्त, बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर गणित समूह में 27 सीट रिक्त, बायो समूह में 17 सीट रिक्त, बी.एससी. द्वितीय वर्ष में 61 सीट रिक्त, बी.एससी. तृतीय वर्ष में 91 सीट रिक्त है। बी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर में 15 सीट रिक्त है। एम. राजनीतिशास्त्र प्रथम सेमेस्टर में 04 सीट रिक्त, एम.ए. समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर में 03 सीट रिक्त, एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टर 07 सीट रिक्त, एम.एससी. रसायनशास्त्र प्रथम सेमेस्टर में 17 सीट रिक्त है, पी.जी.डी.सी.ए. में 21 सीट रिक्त है कुल कक्षावार रिक्त सीटों पर जिन छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेना हो वे प्रक्रिया करें। संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रथम सेमेस्टर की सभी कक्षाओं में पंजीयन उपरान्त महाविद्यालय में दिनांक 30.09.2024 अपरान्ह दो बजे तक बैंक में शुल्क जमा का चालान महाविद्यालय प्रति महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा तभी छात्र-छात्राओं का ऑनलाईन प्रवेश एडमिट किया जाने पर प्रवेश सुनिश्चित हो पायेगा। अतः इच्छुक छात्र-छात्रायें रिक्त सीटों पर जल्दी से जल्दी प्रवेश प्राप्त करें।