चंडीगढ़ः देशभर में नेता से लेकर अभिनेता तक बहुत से बड़े नाम मी टू की आंधी में आए हैं और उन्हें नतीजा भी भुगतना पड़ा है। अब बड़ी खबर यह है कि मी टू की आंधी अब पंजाब में भी चल पड़ी है। पंजाब सरकार के एक मंत्री पर भी छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। इस वजह से पंजाब के कैबिनेट मंत्री की कुर्सी भी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो पंजाब सरकार के इस दिग्गज नेता पर महिला आईपीएस ने आरोप लगाए हैं। इस बात की खबर राहुल गांधी तक चली गई है और अब कुर्सी जाने का भी खतरा है।
बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार के इस मंत्री पर महिलाआईपीएस ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। आईपीएस महिला अधिकारी का कहना है कि मंत्री उन्हें फोन पर अश्लील मैसेज भेजा करते थे। मैंने उन्हें कई बार मना भी किया, लेकिन वो नहीं हटे। पंजाब कैबिनेट के जिस मंत्री पर यह आरोप लगे हैं, उनके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।
पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अभी इजरायल के दौरे पर हैं। एेसे में उनके आने का इंतजार किया जा रहा है और उनके आने के बाद ही सारी स्थिति साफ हो पाएगी।