Home देश – विदेश भारत से चोरी किए गए मोबाइल बांग्लादेश और अन्य देशों में भेजे,...

भारत से चोरी किए गए मोबाइल बांग्लादेश और अन्य देशों में भेजे, तीन आरोपी पकड़े गए, तीन आरोपी गिरफ्तार

5
0

दिल्ली समेत भारत के विभिन्न राज्यों में मोबाइल चोरी की अनगिनत घटनाएं लगातार सामने आते रहती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में चोरी करने के बाद इन मोबाइल फोन को विदेशों तक में सप्लाई किया जाता है। अब दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने ऐसा काम करने वाले एक गैंग को पकड़ा है। पुलिस द्वारा जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है उनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है।

तीन अंतरराष्ट्रीय सप्लायर्स को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चोरी के मोबाइल सप्लाई करने वाले तीन अंतरराष्ट्रीय सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस को आरोपियों के पास से 60 हाई-एंड एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है।

आरोपियों के पास से बरामद बांग्लादेशी पासपोर्ट
दिल्ली पुलिस द्वारा चोरी के मोबाइल को विदेशों में सप्लाई करने के आरोप में पकड़े गए लोगों के नाम मोरजेन हुसैन, मिथु शेख और मोहम्मद आसिक हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक बांग्लादेशी पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। पुलिस की ओर से इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

चोरी के मोबाइल फोन की अंतर्राष्ट्रीय सप्लाई
दिल्ली पुलिस की ओर से खुलासा किया गया है कि पकड़े गए सभी आरोपी भारत में चोरी किए गए मोबाइल फोन को भारत से बांग्लादेश और अन्य कई देशों में भेजते थे। इन देशों में चोरी के मोबाइल फोन को ग्रे मार्केट में बेचा जाता था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 चोरी के मामलों को सुलझा लिया है। खुलासा ये भी हुआ है कि इनमें से एक आरोपी को पहले एनआईए ने पाकिस्तान से जाली भारतीय करेंसी की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था।