Home खेल रिंकू सिंह को UP T-20 लीग से मिली खुशखबरी, मेरठ मारवरिक्स फाइनल...

रिंकू सिंह को UP T-20 लीग से मिली खुशखबरी, मेरठ मारवरिक्स फाइनल में

10
0

रिंकू सिंह को बड़ी खुशखबरी मिली है. ये खुशखबरी उनके लिए UP T-20 लीग से आई है. दरअसल, दलीप ट्रॉफी में INDIA-B का हिस्सा बनने के बाद से रिंकू सिंह तो अब UP T-20 लीग में खेल नहीं रहे. लेकिन, उनकी टीम मेरठ मारवरिक्स अपने खेल के स्तर को बरकरार रखे है. उसी का नतीजा है कि UP T-20 लीग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी है. टीम को फाइनल का टिकट दिलाने में मेरठ मारवरिक्स के बल्लेबाज ऋतुराज शर्मा की बड़ी भूमिका रही है, जिन्हें रिंकू सिंह ने खूब शाबाशी दी है.

मेरठ मारवरिक्स की जीत से फाइनल में
11 सितंबर को खेले प्लेऑफ के पहले मैच यानी क्वालिफायर वन में मेरठ मावरिक्स ने लखनऊ फालकंस को 9 रनों से हराया. इस जीत के साथ रिंकू सिंह की टीम मेरठ मारवरिक्स फाइनल में पहुंच गई, जो कि उनके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं. वहीं हार के बाद लखनऊ फालकंस अब फाइनल के टिकट के लिए क्वालिफायर 2 में एलिमिनेटर मैच के विजेता यानी कि कानपुर सुपर स्टार्स की चुनौती का सामना करेगी.

ऋतुराज शर्मा की शानदार पारी
क्वालिफायर वन मुकाबले में मेरठ मारवरिक्स ने पहले बैटिंग की थी. उसने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 153 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ फालकंस 19.5 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मेरठ मारवरिक्स को फाइनल का टिकट दिलाने वाली इस जीत में ऋतुराज शर्मा की 36 गेंदों पर खेली आतिशी पारी का रोल बड़ा अहम रहा. उन्होंने 36 गेंदों पर 150 की स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 54 रन बनाए.

रिंकू सिंह ने ऋतुराज शर्मा की 54 रन पारी की तारीफ
अब जब इस प्लेऑफ मैच से बाहर रिंकू सिंह ने UP T-20 लीग में अपनी टीम के खिलाड़ियों को इतना कुछ करते देखा तो वो उन्हें शाबाशी देने से खुद को रोक नहीं पाए. रिंकू सिंह ने ऋतुराज की इनिंग अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की और लिखा वेलडन मेरे भाई.