Home देश – विदेश यातायात पुलिस ने जब्त किए 173 पुराने वाहन, 52 डीजल और 121...

यातायात पुलिस ने जब्त किए 173 पुराने वाहन, 52 डीजल और 121 पेट्रोल वाहन शामिल

15
0

यातायात पुलिस ने 10 साल से अधिक के डीजल वाहनों व 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। अभियान के तहत कुल 173 पुराने वाहन जब्त किए गए । इनमें डीजल के 52 व पेट्रोल से चलने वाले 121 वाहन हैं।

DSP ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया कि एक जनवरी 2024 से 31 अगस्त 2024 तक स्पेशल एनजीटी चालान अभियान के तहत 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के कागजात की वैधता नहीं होने के कारण वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा आमजन की सूचना के लिए एक सूची दी गई है। इस सूची के तहत 10 साल पुराने डीजल वाहनों की सीरीज भी दी जा रही है। जिनको यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा जब्त किया जाएगा।