Home छत्तीसगढ़ ‘प्रदेश में जग्गी हत्याकांड दोहराने की कोशिश’: प्रोफेसर पर हमले को लेकर...

‘प्रदेश में जग्गी हत्याकांड दोहराने की कोशिश’: प्रोफेसर पर हमले को लेकर एडवोकेट अशोक शर्मा ने की रमन सिंह से मुलाकात, कहा- मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए आरोपियों का कराया जाए नार्को टेस्ट

8
0

भिलाई। बीतें दिनों भिलाई-3 स्थित खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भिलाई के बीजेपी नेता और वकील अशोक शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से मुलाकात की और घटना के संबंध में आवेदन सौंपा।

अशोक शर्मा ने अपने आवेदन में विधानसभा अध्यक्ष से भिलाई में कालेज लेक्चरार विनोद शर्मा पर हुए प्राणघातक हमले में फरार आरोपियों पर इनाम बढ़ाने और पकड़े गए आरोपियों का नार्को टेस्ट और वैज्ञानिक परीक्षण कराने की बात कही। उन्होंने कहा इस जांच से आरोपियो के ना केवल मास्टर माइंड का पता चलेगा बल्कि वह बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में भी होगा।

फिर से जग्गी हत्याकांड को दोहराने का कुत्सित प्रयास
वकील अशोक शर्मा ने कहा कि, छतीसगढ राज्य मे फिर से जग्गी हत्याकांड को दोहराने का कुत्सित प्रयास किया गया है। भाड़े के हमलावरो को अन्य प्रदेश से बुलाकर हत्या कराने का प्रयास हुआ। इस गम्भीर घटना ने आमजनता को अपनी सुरक्षा को लेकर सशकिंत सा कर दिया? कि पता नही कब कौन सा सुपारी किलर आये और उनकी ईहलीला समाप्त कर दे।

रमन सिंह ने किया आश्वस्त
इसपर विधान सभा अध्यक्ष डां रमन सिंह ने अशोक शर्मा को आश्वस्त किया कि छतीसगढ की शांति बरकरार रहेगी,और पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो का नार्को टेस्ट तथा वैज्ञानिक परीक्षण भी कराया जायेगा ताकि असली अपराधी जल्द से जल्द जेल की सलाखो के पीछे हो। बता दें कि, पुलिस ने मामले के फरार मुख्य 3 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया हैं। साथ ही आरोपियों पर इनाम की भी घोषणा की है। यह घोषणा दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने की है।