Home छत्तीसगढ़ CG ASSEMBLY ELECTION 2018 : किसका होगा छत्तीसगढ़, यहाँ देखें चुनावी प्रक्रिया...

CG ASSEMBLY ELECTION 2018 : किसका होगा छत्तीसगढ़, यहाँ देखें चुनावी प्रक्रिया का शेड्यूल

325
0
cg assembly election 2018

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटे हैं। इन सीटों में 10 सीट अनुसूचित जाति और 29 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 85 लाख, 45 हजार आठ सौ उन्नीस( 1,85, 45, 819) मतदाता हैं। 99.75 फीसद मतदाता सूची पर वोटर्स के फोटो हैं, जबकि 96.02 फीसद मतदाताओं को फोटो वाला पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया है।

2013 में छत्तीसगढ़ में मतदान केंद्रों की संख्या 21,418 है जबकि 2018 में ये संख्या बढ़कर 23, 632 हो गई है यानि 10.34 फीसद पोलिंग स्टेशन में इजाफा हुआ है।

पहले चरण के लिए चुनावी प्रक्रिया( 18 सीटों पर होगा मतदान)

  1. पहले चरण के लिए गैजेट की अधिसूचना-16 अक्टूबर 2018 (मंगलवार)
  2. नामांकन की अंतिम तारीख- 23 अक्टूबर 2018 (मंगलवार)
  3. नामांकन का परीक्षण- 24 अक्टूबर 2018( बुधवार)
  4. उम्मीदवारों द्वारा नाम लेने की अंतिम तारीख- 26 अक्टूबर 2018( शुक्रवार)
  5. पहले चरण के लिए चुनाव की तारीख- 12 नवंबर 2018(सोमवार)
  6. मतगणना की तारीख- 11 दिसंबर 2018( मंगलवार)
  7. चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने की अंतिम तारीख- 13 दिसंबर 2018(गुरुवार)

दूसरे चरण के लिए चुनावी शेड्यूल( 72 सीटों पर होगा मतदान)

  1. दूसरे चरण के लिए गैजेट जारी करने की तिथि- 26 अक्टूबर 2018(शुक्रवार)
  2. नामांकन की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2018(शुक्रवार)
  3. नामांकन परीक्षण की तिथि- 3 नवंबर 2018(शनिवार)
  4. उम्मीदवारों द्वारा नाम लेने की अंतिम तारीख- 5 नवंबर 2018(सोमवार)
  5. मतदान की तारीख- 20 नवंबर 2018 (शनिवार)
  6. मतगणना की तिथि- 11 दिसंबर 2018(मंगलवार)
  7. चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने की अंतिम तिथि- 13 दिसंबर 2018 (गुरुवार)

छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों पर हर किसी की नजर टिकी है। बीजेपी जहां एक बार फिर सरकार बनाने का दावा कर रही है तो कांग्रेस को यकीन है कि इस बार राज्य में जनता बदलाव पर मुहर लगाएगी।

इसके साथ ही बीएसपी और अजीत जोगी की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है। बीएसपी जहां 35 सीटों पर चुनावी मैदान में है तो अजीत जोगी की पार्टी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

बीएसपी मुखिया मायावती ने कहा है कि अगर गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब होती है तो अजीत जोगी राज्य के अगले सीएम होंगे।