Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया, ITBP के तीन जवान घायल

नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया, ITBP के तीन जवान घायल

265
0
naxal attack sukama

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिससे भारत तिब्बत सीमा पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं।

नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने आज यहां बताया कि जिले के मोहला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजाडेरा और रामगढ़ गांव की पहाड़ी में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया।

जानकारी के अनुसार जिले के मोहला थाना क्षेत्र में संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब राजाडेरा और रामगढ़ गांव की पहाड़ी पर था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।

इस घटना में भारत तिब्बत सीमा की 44 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक गोयल प्रकाश, आरक्षक सचिन कुमार और आरक्षक तड़वी तीर सिंह घायल हो गए।

कश्यप ने बताया कि विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और घायलों को वहां से निकाला गया।

घायलों को पहले अस्पताल ले जाया गया तथा वहां से उन्हें हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है।उन्होंने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।