Home देश – विदेश नेपाल में नकली भारतीय करेंसी मामले में 08 लोग गिरफ्तार

नेपाल में नकली भारतीय करेंसी मामले में 08 लोग गिरफ्तार

4
0

सोनबरसा। नेपाल में सरलाही जिला की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय जाली नोट के धंधेबाजों के एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। सर्लाही जिले के दशवानी गांव के पास सिंचाई के लिए बनाए गए घर में नकली नोट बनाए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब नेपाली व भारतीय करेंसी छाप कर बाजार में भेजने की तैयारी हो रही थी।
उसी वक्त नेपाल पुलिस ने छापेमारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सीतामढ़ी जिले का भी दो लोग शामिल हैं। गिरफ्तार किए लोगों में मधुवनी से सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बैरगनिया पानी टंकी क्षेत्र के राजीव ठाकुर उर्फ पप्पू, मेजरगंज वार्ड आठ के सुवोध कुमार, नेपाल के काठमांडू चंद्रगिरि का सौगत थापा मगर, कागेश्वरी मनोहरा विजय लामा शामिल हैं। इसके अलावा सर्लाही गोरैता मधुवनी के जनार्दन सिंह, नरई टोल रौतहट के विशाल राय, ललितपुर कुपंडोल के संजय राणा मगर और भक्तपुर चांगुनारायण के अमीर खत्री शामिल है। सर्लाही पुलिस ने बताया कि एक हजार के नोट के आकार में कटे कागज के 14 बंडल, कई रंगों के 8 लीटर केमिकल, 95 हजार 805 नेपाली रुपए, दस मोबाइल, बीआर 6 बीएस 6857, बीआर 30 टी 5243 नंबर की बाइक आज्ञैर एक नेपाली नंबर की स्कार्पियो जब्त की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है इनसे कई और खुलासे होने की उम्मीद है।