माता देवी वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की शनिवार को राज्यभवन में 63 वीं बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता गर्वनर सत्यपाल मलिक ने की।
बैठक में श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए श्रद्धालुओं के लिए समूह दुर्घटना को बढ़ाने की मंजूरी दी। अब तीर्थयात्रियों को 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा।
5 साल के कम आयु के तीर्थयात्रियों को 3 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा, मौजूदा वक्त में यह 1 लाख रुपए था।
बोर्ड की बैठक में कुछ अन्य फैसले भी लिए गए। माता वैष्णो भवन और भैरो घाटी के बीच आने-जाने वाले तीर्थयात्री अब रोप-वे सेवा का भी लाभ उठा पाएंगे।
यह बीमा कवर प्रत्येक यात्रा के लिए उपलब्ध आकस्मिक कवर के अतिरिक्त होगा। यह बीमा तीर्थयात्री की यात्रा शुरू होने के साथ ही शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार बीमा का खर्च प्रीमियम बोर्ड उठाएगा और बीमा कवर को 8 वर्षों के अंतराल के बाद अपग्रेड किया गया है।