Home देश – विदेश दिल्ली के इन इलाकों में आज पानी की कमी, जल बोर्ड ने...

दिल्ली के इन इलाकों में आज पानी की कमी, जल बोर्ड ने साझा की वजह

5
0

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने राजधानी के कई इलाकों में सोमवार यानी 2 सितंबर को पानी नहीं या कम आने की जानकारी दी है।

डीजेबी ने बताया कि वजीराबाद डब्ल्यूटीपी फेज 2 और चंद्रावल डब्ल्यूटीपी मरम्मत कार्य के चलते पूरी तरह से बंद रहेगा। मरम्मत का यह कार्य सोमवार दोपहर साढ़े 12 तक पूरा हो पाएगा। 

डीजेबी ने बताया कि इस वजह से सोमवार को सुबह के वक्त पानी की आपूर्ति कम होगी या नहीं के बराबर होगी। इससे बचने के लिए लोगों को पहले से पानी स्टोर रखने की सलाह दी जाती है। 

इन इलाकों में पानी आपूर्ति रहेगी बाधित

बोर्ड ने बताया कि मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली के करोग बाग, पटेल नगर, सदर बाजार के कुछ हिस्से, राजेंद्र नगर, एनडीएमसी, अशोक विहार, त्रि-नगर, छावनी इलाके, लॉरेंस रोड और इसके आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रह सकती है। 

उन्होंने कहा कि पानी की दिक्कतें आने पर वाटर आपातकालीन सेवा या सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916 पर संपर्क कर पानी का टैंकर मंगवा सकते हैं। डीजेबी ने दिल्ली के लोगों को होनेवाली समस्या के लिए खेद प्रकट किया है।