जगदलपुर। भाजपा की 65 सीटें जीतने के मिशन को बस्तर की 12 सीटों के सहयोग से पूरा करेंगे. कल राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा के संचार के लिए जगदलपुर के दौरे पर हैं. सभी बूथ लेवल के कार्यकर्ता भाजपा को जीताने के लिए कल संकल्प लेंगे. उक्त बातें बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं.
विधानसभा चुनाव के औपचारिक ऐलान के साथ कांग्रेस, बीजेपी सहित सभी राजनीतिक दल राज्य की सियासी जंग फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे राज्य में चौथी बार जीत दर्ज करने के लिए मंत्र देंगे.शाह अपने दो दिन के दौरे में राज्य के पांच संभागों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष ने अपने दौरे के पहले दिन सरगुजा,अंबिकापुर और बिलासपुर के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया.
अमित शाह अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को जगदलपुर पहुचेंगे. वे यहां मां दंतेश्वरी का दर्शन करने के बाद जगदलपुर के लालबाग मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष रायपुर पहुंचकर साइंस कॉलेज मैदान में रायपुर और दुर्ग संभाग के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शनिवार शाम को ही रायपुर में मेडिकल कॉलेज सभागृह में बुद्धिजीवी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.