नई दिल्ली : छ्त्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौर के लिए रवाना होंगे.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमिटी के प्रमुख राहुल गांधी आज शाम तक एक मीटिंग आयोजित कर छत्तीसगढ़ के लिए अपने उम्मीदावारों की घोषणा कर सकते हैं।
इसके बाद ही चुनाव के लिए कांग्रेस के नामांकन की पहली लिस्ट जारी किए जाने की उम्मीद है।
बता दें कि कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमिटी (सीईसी) पार्टी की डिसिजन मेकिंग बॉडी है, जिसके राहुल गांधी अध्यक्ष हैं। सीईसी के सदस्यों में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, ए.के. एंटनी, अहमद पटेल,अंबिका सोनी, अशोक गहलोत, जनार्दन द्विवेदी, मोहसिना किदवई, ऑस्कर फर्नांडिस, मुकुल वासनिक , गिरिजा व्यास और वीरप्पा मोईली हैं।
भारतीय राजनीति में मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस छत्तीसगढ़ चुनाव के माध्यम से नक्सल प्रभावित राज्य से रमन सिंह सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है। गौरतलब है कि यहां तीन कार्यकाल से बीजेपी की सरकार चल रही है। तैयारियों के मद्देनजर राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के लिए एक कोर कमिटी गठित की है जिसमें शीर्ष पार्टी नेता पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, टीएस सिंघदेव, चरण दास महंत, अरविंद नेतम, कमला मनहर और तमराध्वाज साहू शामिल हैं।