Home छत्तीसगढ़ अंबिकापुर स्टील कारोबारी के बेटे की मौत का खुला राज, तो सभी...

अंबिकापुर स्टील कारोबारी के बेटे की मौत का खुला राज, तो सभी के उड़े होश..जानें पुलिस ने क्या कहा

4
0

अंबिकापुर ।  बीतें दिनों स्टील कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या की खबर सामने आई थी, जिसका अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बता दें कि, कातिल कोई और नहीं बल्कि कारोबारी का नौकर ही निकला। वहीं इस हत्याकांड में हैरत अंगेज कर देने वाला मामला यह है कि, मृतक अक्षत अग्रवाल ने ही खुद अपने आप को मारने के लिए आरोपी को सुपारी दी थी। पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि, आरोपी नौकर ने तीन राउंड गोली मारकर युवक की हत्या की थी। जिसके बाद उसने लाश को वहीं चठिरमा जंगल में ही छोड़ कर वहां से भाग गया था। लेकिन मृतक ने खुद को जान से मारने की सुपारी क्यों दी थी। पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि, बीतें दिनों स्टील कारोबारी के पुत्र अक्षत अग्रवाल की 21 अगस्त को चठिरमा जंगल किनारे कार में खून से लथपथ लाश मिली थी। अक्षत की तीन राउंड गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में 24 घंटे के भीतर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिससे पुलिस लगातार पूछताछ में लगी थी। जिसके बाद आज एसपी योगेश पटेल ने मृतक के मौत का खुलासा करते हुए बताया कि, मृतक अक्षत अग्रवाल के नौकर ने ही उसकी हत्या की थी।

वहीं आरोपी ने पुलिस को बताया कि, अक्षत अगरवाल ने खुद को जान से मारने की सुपारी दी थी। मौत का सौदा 50 हजार नगद, सोने की चैन और सोने का कड़ा में हुआ था। लेकिन मृतक अक्षत अग्रवाल अपने आप को मारने के लिए आरोपी नौकर को सुपारी क्यों दी, पुलिस इसकी जांच कर रही है। आरोपी से हत्या में उपयोग किए गए तीन पिस्टल समेत जिंदा कारतूस जब्त जा चुके है, साथ ही पुलिस इस मामले की कड़ी जांच में लगी हुई है।