टीकमगढ़ । पत्रकारों को कुत्ता बोलने पर भड़के राम सिंह यादव प्रदेश सह संगठन मंत्री अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति ने जताया विरोध विकासखंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए पत्रकार। समूह गत पिछले दिनों पृथ्वी पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन सी तिवारी द्वारा पत्रकारों को कुत्ता भूलने पर समूचे पत्रकारों में आक्रोश पनप रहा है वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में पत्रकारों द्वारा ज्ञापन देकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध निलंबन सहित ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग की जा रही है यहां हम बता दें कि मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव की सरकार होते हुए चौथे स्तंभ कलम कारों के लिए इतनी असिस्ट भाषा अधिकारी द्वारा बोलना पत्रकारों की गरिमा तार तार करना साबित हो रहा है अब देखना होगा भोपाल में माननीय राजपाल प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव सहित प्रदेश के जिलों में विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिए जा रहे हैं पत्रकारों ने मांग करते हुए कहा है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित करते हुए ठोस कार्यवाही की जाए जिससे चौथे स्तंभ के कलमकारों के साथ कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस तरह की जुर्रत ना कर सके।
इनका कहना है
राम सिंह यादव अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के प्रदेश सहसंगठन मंत्री ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पत्रकार को अभद्रता का मामला प्रकाश पर आया है जो घौर निंदनीय है !
राम सिंह यादव