Home देश – विदेश प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज हुई बारिश, अगले 24 घंटे...

प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज हुई बारिश, अगले 24 घंटे प्रदेश भर में बारिश का अलर्ट जारी

4
0

भोपाल ।   मध्य प्रदेश में मंगलवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई राजधानी भोपाल में दोपहर में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून ट्रफ की एक्टिविटी से मध्यप्रदेश में तेज बारिश हो रही है। यह ट्रफ ग्वालियर और सीधी से गुजर रही है। इसका असर ग्वालियर, चंबल और जबलपुर संभाग में रहेगा। अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 1 जून से 13 अगस्त 2024 की लंबी अवधि में औसत से 16% अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 14% अधिक पानी गिर चुका है वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 18% अधिक बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट 

मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया बांधवगढ़, अनुपपुर अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला कान्हा और कटनी में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही रीवा, मऊगंज, सतना चित्रकूट, मैहर, पन्ना में मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं छतरपुर खजुराहो, टीकमगढ़, निवाड़ी ओरछा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर भेड़ाघाट, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम पचमढ़ी, भिंड, ग्वालियर, दतिया रतनगढ़, नीमच, मंदसौर और विदिशा उदयगिरि सहित हल्की बारिश होगी। मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी कूनो, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, भोपाल, रायसेन भीमबेटका सांची, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, हरदा, धार मांडू, इंदौर,  झाबुआ, अलीराजपुर, देवास, बैतूल, रतलाम, बड़वारनी बावनगजा और उज्जैन महाकालेश्वर हल्की वर्षा हो सकती है।

जाने कैसा रहा पिछले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम 

पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर और नर्मदापुरम, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। तापमान की बात करें तो नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बढ़ा जबकि शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वहीं न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। सभी संभागों के जिलों में सामान्य दर्ज किया गया। इधर भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं।