Home देश – विदेश स्वतंत्रता दिवस की तैयारी……..आज दिल्ली में ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी……..आज दिल्ली में ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट

6
0

नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को देखकर दिल्ली पुलिस ने 13 अगस्त को ट्रैफिक रूट डायवर्ट करने का फैसला किया है। 
दरअसल मंगलवार दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर फुल ड्रेस रिहर्सल होने वाली है। यह देखकर कुछ सड़कों को बंद किया जाएगा। वहीं वैकल्पिक मार्गों को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूरी जानकारी साझा की है। रिहर्सल को सुचारू रूप से चलाने के लिए शहर भर की प्रमुख सड़कें सुबह 4 बजे से 11 बजे तक बंद रहेंगी। रिहर्सल के दौरान आठ प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसमें नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड शामिल है। 
रिहर्सल के लिए उचित पार्किंग लेबल के बिना वाहनों को कई प्रमुख क्षेत्रों से बचना होगा। इस दौरान लोग सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट , तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड, निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बायपास होकर आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड शामिल है। बता दें कि रिहर्सल के दौरान शांति वन की ओर जाने वाला पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा। हालांकि, रिंग रोड तक पहुंच के लिए डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज खुले रहेगा। वहीं निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी।