दिल्ली प्रीमियर लीग दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) द्वारा शुरू की गई डीपीएल 17 अगस्त से 8 सितंबर तक नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। दिल्ली प्रीमियर लीग की छह टीमों के नाम: साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस और पुरानी दिल्ली 6। इस लीग में ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, हर्षित राणा, यश ढुल और अन्य जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे।
कहां खेला जाएगा दिल्ली प्रीमियर लीग मैच?
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन के सभी मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे
कब शुरू होंगे लीग के मैच?
दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30PM से खेले जाएंगे। इस मैच का टॉस 4.00PM होगा।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित मुक़ाबले?
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के पास है। आप स्पोर्ट्स18 के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस लीग की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है।
फ्री में कैसे देख लाइव मैच?
जियो सिनेमा ऐप पर इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में एप इंस्टॉल करके फ्री में मैच देख सकते हैं।