जगदलपुर। ऑनलाइन व्यापार के विरोध में भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी उतर आई है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने धरने पर बैठे व्यापारियों से कहा कि बस्तर में छोटे छोटे व्यवसाय केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण बंद होने की कगार पर है। वहीं नोटबंदी, जीएसटी और एफडीआई जैसे काले कानून ने व्यापारियों को कहीं का नहीं छोड़ा। इन सबके विरोध में कैट द्वारा आयोजित बंद का समर्थन कांग्रेस पार्टी करती है और आगामी समय में भी उन्हें पूरा-पूरा सहयोग देने का भरोसा देती है।
वहीं गांधी मैदान में आयोजित प्रदेश वर्गीय लिपिक कर्मचारी संघ को समर्थन देते हुए शहर अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि व्यापम की परीक्षा में जिस प्रकार प्रश्न पूछकर सरकार ने कर्मचारियों के प्रति अपनी नियति और नियत साफ की है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कर्मचारियों को भ्रष्टाचारी का तमगा उनके द्वारा दिया जा रहा है। जबकि सरकार के भ्रष्ट काले कारनामे किसी से छुपे नहीं है। व्यापारियों एवं कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देने के दौरान जतिन जयसवाल, रेखचंद जैन, एनआर कर, ओमकार जयसवाल, बलराम यादव, हेमू उपाध्याय, योगेश पानीग्राही, सुशील मौर्य प्रशांत जैन,जीशान कुरेशी सैम्यूल नाथ,जावेद खान, राम साहू, अजय बिसाई,मोइन अख्तर, रोहित यादव,राजू ठाकुर,ज्ञानेंद्र चौहान, वीरेंद्र सिंह परिहार उपस्थित थे।