Home देश – विदेश शेख हसीना सरकार में मंत्री और सांसद रहे नेताओं पर अब भी...

शेख हसीना सरकार में मंत्री और सांसद रहे नेताओं पर अब भी कहर, बहन का घर लूटा…

8
0

बांग्लादेश में भारी हिंसा के बीच तख्तापलट का असर अब भी दिख रहा है।

पूर्व सीएम शेख हसीना के ढाका से निकलकर भारत आने के बाद तीन दिन बाद तक हिंसा का दौर जारी है।

अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं तो वहीं शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।

20 से ज्यादा अवामी लीग के नेताओं के शव अब तक मिल चुके हैं। इसके अलावा एक अवामी नेता के होटल को ही आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा शेख हसीना सरकार में मंत्री और सांसद रहे नेताओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है।

शेख हसीना की छोटी बहन रिहाना शेख के घर में भी लूटपाट की गई है। इसके कई वीडियो भी उपद्रवियों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

ढाका के गुलशन एरिया में बने रिहाना शेख के घर में हमले किए गए। आसपास के 4 परिवारों ने यह जानकारी दी कि रिहाना के घर में लूट हुई है और वहां तोड़फोड़ भी की गई है। इसके अलावा मुजीबर रहमान से जुड़े संग्रहायल से भी कई शव बरामद किए गए हैं।

यही वजह जगह भी थी, जहां शेख मुजीबर रहमान को परिवार के चार अन्य लोगों के साथ मार डाला गया था। इसके बाद शेख हसीना सरकार ने बंगबंधु की याद में इसे संग्रहालय में तब्दील कर दिया था।

अवामी लीग के देश भर में स्थित दफ्तरों को भी आग के हवाले किया जा रहा है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार अब तक बांग्लादेश में 469 लोगों की हिंसा में मौत हो चुकी है। ढाका के ही गुलशन इलाके में अवामी लीग के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ दफ्तर से कुर्सियां, सोफा और अन्य तमाम चीजें लूटकर ले गए। बता दें कि शेख हसीना के घर पर भी उपद्रवी भीड़ ने कब्जा जमा लिया था और वहां से तमाम चीजें चुरा ले गए।

बेहद शर्मनाक यह था कि कुछ उपद्रवी तो उनके कपड़े चुरा ले गए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अंडरगारमेंट्स को लहराते हुए वीडियो भी बनवाए।

The post शेख हसीना सरकार में मंत्री और सांसद रहे नेताओं पर अब भी कहर, बहन का घर लूटा… appeared first on .