ढाका। बांग्लादेश में हिंसा के बीच अवामी लीग और इसकी सहयोगी पार्टियों से जुड़े 29 नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के शव बरामद हुए हैं। इसमें अवामी लीग के 20 नेता भी शामिल हैं। शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद सतखिरा में हुए हमलों और हिंसा में कम से कम दस लोग मारे गए हैं।
अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने सतखिरा सदर और श्यामनगर पुलिस स्टेशन में भी आगजनी और लूटपाट की घटना की जानकारी दी है।
कोमिला में भीड़ के हमलों में 11 लोग की मौत हो गई है। अशोकतला में पूर्व पार्षद मोहम्मद शाह आलम के घर में उपद्रवियों ने आग लगा दी जिसमें छह लोगों की जलने से मौत हो गई। उनके शव घर से बरामद किए गए। बता दें कि इनमें पांच जवान भी शामिल थे। मृतकों में शॉन (12), आशिक (14), शकील (14), रोनी (16), मोहिन (17), और महफुजुर रहमान (22) शामिल हैं।