Home खेल श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की चुनौती, गंभीर की इज्जत...

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की चुनौती, गंभीर की इज्जत दांव पर

8
0

IND vs SL 3rd ODI: आज टीम इंडिया और मेजबान श्रीलंका के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला भारत के लिए बहुत अहम है क्योंकि पहला मैच टाई होने के बाद उसने दूसरा वनडे गंवा दिया था। आज खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होगा। यहां हम जानेंगे आज के मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और भारत-श्रीलंका में किसका पलड़ा है भारी।

तीन वनडे मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आज भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीसरा व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पहला मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद दूसरे वनडे में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था, यानी श्रीलंका सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में भारत को आज का मैच किसी भी हाल में जीतना ही होगा वर्ना 27 साल में पहली बार भारत को श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ेगी।

 कैसा खेलेगी आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच?
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में श्रीलंका ने 230 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम ने 240 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन दूसरे वनडे में भारतीय टीम 208 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैदान पर खेले गए दोनों मैचों में श्रीलंकाई टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। दोनों बार पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 242 रन है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर बल्लेबाज पिच पर एक बार जम जाए तो फिर बड़ा स्कोर टीम बना सकती है और बाद में बैटिंग करने वाली टीम पर दबाव बन सकता है, क्योंकि यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। दूसरे वनडे मैच में जिसका नजारा देखने को मिला भी। जहां जेफ्री वांडरसे ने 6 विकेट लेकर भारत के बैटिंग ऑर्डर को धराशायी किया था।

 कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम?
 भारत बनाम श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जाने वाले तीसरे मैच में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है। तापमान 31 डिग्री सेलिसियस से 35 डिग्री के बीच में रह सकता है। शाम होते-होते आसमान में काफी देर तक बिजली गरजती हुई देखी जा सकती है।

भारत और श्रीलंका की वनडे टीमें
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रियान पराग और अक्षर पटेल।
श्रीलंका वनडे टीम: चरित असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा , जेफ्री वांडरसे, लियानगे, निशान मदुश्का, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने।