भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया एक बार फिर भारतीय टीम में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने बतौर हेड कोच अपनी नई जिम्मेदारी बखूबी संभाल ली है और इन दिनों टीम के पहले असाइनमेंट पर श्रीलंका दौरे पर हैं. इस बीच गंभीर के साथ भारतीय टीम में खेल पूर्व मीडियम पेसर जोगिंदर शर्मा ने गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में लंबे समय तक नहीं टिकेंगे और उनके भारतीय खिलाड़ियों से मन-मुटाव संभव हैं. जोगिंदर हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के लिए आए थे, जहां उन्होंने गंभीर पर यह बयान दिया.
जोगिंदर शर्मा मशहूर यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर आए थे. यहां जब जिक्र गौतम गंभीर पर छिड़ा तो जोगिंदर ने बेबाकी के साथ अपने मन की बात कह दी. उन्होंने कहा, ‘गौतम गंभीर टीम को संभालने वाला है लेकिन मेरा मानना है कि वह ज्यादा दिनों तक यहां टिक नहीं पाएगा. क्योंकि गौतम गंभीर के अपने कुछ फैसले होते हैं तो हो सकता है कि उनका किसी खिलाड़ी से मन-मुटाव हो जाए. मैं यहां विराट कोहली की बात नहीं कर रहा हूं. लेकिन कई बात गौतम गंभीर के कुछ फैसले ऐसे होते हैं, जो दूसरों को पसंद नहीं आते.’
उन्होंने आगे गंभीर की तारीफ करते हुए कहा, ‘गौतम गंभीर सीधी बात करने वाला है. वह किसी के पास जाने वाला नहीं है. गौतम चापलूसी करने वाला बंदा नहीं है. उसे क्रेडिट देने वाले हम लोग हैं. वह अपना काम करता है, सच्चे दिल से करता है. बड़ी ईमानदारी से करता है.’