Home देश – विदेश दिल्ली का मकान नंबर 56… 29 साल पहले शेख हसीना ने जहां...

दिल्ली का मकान नंबर 56… 29 साल पहले शेख हसीना ने जहां गुजारे दिन

5
0

नई दिल्ली । दिल्ली के लाजपत नगर के रिंग रोड पर मकान नंबर 56 है। एक समय में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत में यही पता हुआ करता था। इसी मकान में अपने पति और दो बच्चों के साथ उन्होंने जिंदगी के खास समय बिताए। इस प्रॉपर्टी के मालिक पुनीत कोहली हैं।  भारतवर्ष से खास बातचीत में बताया कि शेख हसीना बहुत ही सरल, सौम्य और मिलनसार स्वभाव की महिला हैं। वह बहुत पढ़ी-लिखी महिला हैं। इस प्रॉपर्टी पर उन्होंने अच्छा-खासा वक्त बिताया। बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद साल 1975 में शेख हसीना को भारत में शरण लेनी पड़ी थी। इसके लिए दिल्ली का लाजपत नगर उनका ठिकाना बना। ये प्रॉपर्टी जहां पर शेख हसीना रही थीं, वह पहले एक पाकिस्तान से आए हुए कोहली परिवार की थी, जिन्होंने भारत सरकार के निवेदन पर इसे किराए पर दिया था, जो बांग्लादेश की एंबेसी के तौर पर तब्दील कर दी गई थी। 2003 तक उसके स्ट्रक्चर बने रहे और अब ये होटल में तब्दील हो गया है। पुनीत कोहली ने बताया कि उस वक्त वह बहुत छोटे थे। लगभग पांच साल के थे। लेकिन उनके पिताजी का बहुत ही अच्छा संबंध था। शेख हसीना का परिवार जितने दिन भी यहां रहा, काफी अच्छे से रहा। पुनीत कोहली बताते हैं कि उस वक्त यह मकान बांग्लादेश हाई कमिश्नर का दफ्तर हुआ करता था और साथ में लोग भी रहते थे। बाद में जब डिप्लोमेटिक एनक्लेव बना तो बांग्लादेश हाई कमीशन वहां शिफ्ट हो गया, लेकिन जब तक वह यहां रहीं, वह बहुत अच्छे से रहीं। उनके साथ हमारे अच्छे ताल्लुकात रहे और उसके बाद जब वह यहां से चली गईं, फिर भी हम जब कभी भी हाई कमीशन जाते थे या हमें किसी भी चीज की जरूरत होती थी तो हमें बहुत ही प्राथमिकता के आधार पर तवज्जो दी जाती थी। बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच तख्तापलट हो गया है। शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने के बाद उन्होंने देश छोड़ दिया है। बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। शेख हसीना सोमवार को विमान से भारत पहुंचीं, ऐसी खबर है कि वह यहां से लंदन जा सकती हैं।