Home राजनीति जब……सभापति ने जया बच्चन को सुनाया अमितजी से जुड़ा किस्सा

जब……सभापति ने जया बच्चन को सुनाया अमितजी से जुड़ा किस्सा

4
0

नई दिल्ली । राज्यसभा में सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने जैसे ही जया बच्चन का नाम लिया। सदन का माहौल ही बदल गया। सभापति धनखड़ और जया बच्चन के बीच की बातचीत काफी दिलचस्प थी। जैसे ही सभापति ने जया बच्चन का पूरा नाम लिया, वे सीट से उठीं और भड़की दिखीं। दरअसल सभापति ने श्रीमति जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था। 
यह वाकया तब हुआ, जब 100 स्मार्ट शहरों की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर चर्चा कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री खट्टर का भाषण खत्म होते ही सभापति ने कहा, श्रीमति जया अमिताभ बच्चन…इसके बाद जया बच्चन अपनी सीट से उठीं और उन्होंने सभापति से ही पूछ लिया, सर आपको अमिताभ का मतलब पता है। इस पर सभापति ने कहा कि बदल दीजिए। मैं बदलवा दूंगा नाम। माननीय सदस्यगण, जो नाम चुनावी प्रमाणपत्र में आता है और जो यहां समिट होता है। उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है।
सभापति के संबोधन के बीच में ही जया बच्चन ने टोक दिया। जया बच्चन ने कहा, ‘नो सर, आई एएम वेरी प्राउड। मुझे अपने नाम पर बहुत गर्व है। मुझे अपने पति और उनकी उपलब्धि पर काफी गर्व है। उनके नाम का मतलब है कि ऐसी आभा जो मिट नहीं सकती।  मैं बहुत खुश हूं। इसके बाद सभापति ने जया बच्चन को टोककर सीट पर बैठने को कहा। इस पर जया बच्चन ने कहा, यह ड्रामा आप लोगों नया शुरू किया। पहले नहीं था। 
इसके बाद सभापति ने अपनी फ्रांस यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा, माननीय सदस्य गण, एक बार मैं फ्रांस गया था। होटल में मुझे बताया गया कि हर ग्लोबल आइकन के फोटो वहां हैं। मैंने देखा कि अमिताभ बच्चन की तस्वीर भी वहां थी। मैम, अमिताभ बच्चन पर पूरे देश को गर्व है।