Home छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का जल्दी हो निराकरण- डॉ. सिंह

राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का जल्दी हो निराकरण- डॉ. सिंह

4
0

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
 राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं को लेकर जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सहित जनपद सदस्यों ने जनहित के मामले में ज़िला खाद्य अधिकारी से मिलकर समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने की मांग रखी विदित हो की जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में विगत कई माह से राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, राशन कार्ड से नाम पृथक करवाने, एपीएल राशन कार्ड से बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड की पीडीएफ़ लेने, राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाने के लिये ग्रामीण जनता जनपद ऑफिस और ज़िला खाद्य अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गये थे।

कई माह से उपभोक्ताओं के पास राशन कार्ड नहीं होने के कारण राशन लेने से वंचित हो रहे थे साथ ही शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे थे। ऐसे तमाम समस्याओं से ग्रामीण क्षेत्र की जनता जूझ रही थी। कई बार जनपद से आवेदन फॉर्म भरकर भेजने के बावजूद उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में सुधार नहीं हो पा रहा था इन सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह ने,जनपद सदस्य कविता दीवान, कृष्णा सिंह, नांनकुवर, रोशन सिंह, जयमंगल सिंह सहित जिला खाद्य अधिकारी से मुलाकात की और इस समस्या के त्वरित निराकरण की मांग की।