Home खेल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा  लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स...

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा  लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स की झड़ी

12
0

भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 3-0 से सूपड़ा साफ किया है. अब सबसे ज्यादा चर्चा वनडे सीरीज की हो रही है, जिसका आगाज कोलंबो में 2 अगस्त से होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे. रोहित शर्मा वनडे सीरीज में बतौर कप्तान वापसी करेंगे.

रोहित शर्मा के निशाने पर ये महारिकॉर्ड  
  
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से 7 अगस्त तक खेली जाएगी. तीनों ही वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 'हिटमैन' रोहित शर्मा अगर दो शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 'शतकों' का महारिकॉर्ड बना देंगे. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरा कर लेंगे. ऐसा करते ही 'हिटमैन' भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. 

सचिन-विराट ही कर पाए हैं ये कमाल   

भारत के लिए अभी तक केवल सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा शतक ठोके हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक और विराट कोहली के नाम 80 शतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा के नाम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक दर्ज हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा दो और शतक जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले दुनिया के नौवें और भारत के केवल तीसरे बल्लेबाज होंगे.

रोहित शर्मा के बेहतरीन हैं रिकॉर्ड्स 

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने भारत के लिए 262 वनडे मैचों में 49.12 की औसत से 10709 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में 31 शतक और 55 अर्धशतक जमाए हैं. 59 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने 45.47 की औसत से 4138 रन बनाए हैं. टेस्ट में रोहित शर्मा ने 1 दोहरे शतक समेत 12 शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं. रोहित शर्मा ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं.