Home देश – विदेश कैलिफोर्निया के जंगलों लगी आग, लाखों एकड़ जमीन जलकर राख

कैलिफोर्निया के जंगलों लगी आग, लाखों एकड़ जमीन जलकर राख

7
0

अमेरिका। अमेरिका का कैलिफोर्निया शहर आग से जूझ रहा है। जंगल में तेज से बढ़ रही आग को हजारों अग्निशामक बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। कैलिफोर्निया के पार्क की आग ने 350,000 एकड़ से लेकर उत्तर की 90 मील से ज्यादा जमीन को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। 
मीडिया रिपोर्ट में कैलिफोर्निया और अग्नि सुरक्षा विभाग की तरफ से बताया गया है कि क्षेत्र में ठंडे तापमान और ज्यादा तेज हवा की उम्मीद जताई जा रही है, संभावित रूप से इसके प्रसार को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार शाम तक जमीन के 10 फीसदी हिस्से पर लगी आग काबू पा लिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि 134 संरचनाएं नष्ट हो गई है। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को आग के बारे में जानकारी दे दी गई है। उन्होंने अपनी टीम को हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिए हैं।
कई लोगों वहां से निकले आदेश और चेतावनियां जारी की है। थोम्पसन की आग की शुरुआत सैक्रामेंटो से करीब 70 मील यानी 110 किलोमीटर उत्तर में बट काउंटी के ओरोविले शहर के पास से शुरु हुई। इसके चलते धुएं का एक विशाल गुबार उठा, जिसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता था क्योंकि यह 5.5 वर्ग मील यानी 14 किलोमीटर से ज्यादा तक फैल हुआ था।
वहीं अमेरिका का पैराडाइज वह शहर है जो 2018 कैंप फायर से तबाह हो गया था। नेशनल इंटरएजेंसी फायर सेंटर के मुताबिक यह आग दर्जनों सक्रिय आग में से सबसे बड़ी थी। इस आग ने दो मिलियन एकड़ से ज्यादा की जमीन को राख कर दिया था।