Home राजनीति केन्द्र की मोदी सरकार ने अब Rajasthan को दी है ये बड़ी...

केन्द्र की मोदी सरकार ने अब Rajasthan को दी है ये बड़ी सौगात, हो सकेगा ऐसा

8
0

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला द्वारा मंगलवार को पेश किए गए नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में राजस्थान को भी बड़ी सौगात मिली है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में भारतीय रेलवे के लिए किए प्रावधानों को लेकर पीसी मे खुलासा किया है। 

राजस्थान में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस 


रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ने इस संबंध में जानकारी दी कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने बजट में राजस्थान को 9959 करोड़ रुपए का रेल बजट आवंटित किया है। इस बजट के माध्यम से राजस्थान में  रेल यात्री सुविधाओं में विस्तार के साथ ही सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जाएगा।

 ये प्रदेश के लिए अब तक का सर्वाधिक बजट 


नरेन्द्र मोदी सरकार में रेल मंत्री वैष्णव ने जानकारी दी कि साल 2009-14 तक राजस्थान को औसत 682 करोड़ रुपए हर वर्ष मिलते थे। अब केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश के लिए 9959 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। ये प्रदेश के लिए अब तक का सर्वाधिक बजट है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 85 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अत्याधुनिक बनाया जा रहा है।