Home देश – विदेश बांग्लादेश पर क्या बोल गईं ममता बनर्जी, हसीना सरकार ने अब भारत...

बांग्लादेश पर क्या बोल गईं ममता बनर्जी, हसीना सरकार ने अब भारत के दूत को तलब कर सुनाया…

7
0

बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने अब भारत के राजदूत तो तलब कर कड़ी आपत्ति जताई है।

दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा था कि बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर वह पड़ोसी देश में संकट में फंसे लोगों के लिए अपने राज्य के दरवाजे खुले रखेंगी और उन्हें शरण दी जाएगी।

बनर्जी ने संभावित मानवीय संकट पर अपने रुख को न्यायोचित ठहराने के लिए शरणार्थियों पर संयुक्त राष्ट्र के संकल्प का हवाला दिया था।

अब इसको लेकर शेख हसीना सरकार कड़ी आपत्ति जता रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बांग्लादेश सरकार ने भारतीय उच्चायोग के समक्ष पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई है।

बांग्लादेश सरकार ने कहा है कि ममता बनर्जी का ट्वीट भड़काऊ था और उसमें बांग्लादेश के आंतरिक मामलों से संबंधित झूठे तत्व थे।

इसके अलावा बांग्लादेश सरकार ने बताया कि वे सामान्य स्थिति लाने की कोशिश कर रहे हैं, और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री की ऐसी टिप्पणी (विशेष रूप से छात्रों की मौतों पर) भ्रामक है। 

सूत्रों के मुताबिक, हसीना सरकार ने भारत से कहा है कि ममता बनर्जी की पोस्ट में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का जिक्र किया गया है, लेकिन वैसी स्थिति बांग्लादेश में नहीं है।

इसके अलावा, बांग्लादेश ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी, विशेष रूप से लोगों को शरण देने का आश्वासन खतरनाक है। यह आश्वासन कई लोगों, विशेष रूप से आतंकवादियों और बदमाशों को इस तरह की घोषणा का फायदा उठाने के लिए उकसा सकता है। इससे पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान के साथ हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनकी टिप्पणियों में भ्रम की बहुत गुंजाइश है। इसलिए हमने भारत सरकार को एक नोट दिया है।”

क्या बोलीं थीं ममता बनर्जी?

बंगाल सीएम ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की ‘शहीद दिवस’ रैली में कहा था, ‘‘मुझे बांग्लादेश के मामलों पर नहीं बोलना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और इस मुद्दे पर जो कुछ भी कहा जाना चाहिए वह केंद्र का विषय है। लेकिन मैं आपको यह बता सकती हूं कि यदि संकट में फंसे लोग बंगाल का दरवाजा खटखटाएंगे तो हम उन्हें शरण जरूर देंगे।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है क्योंकि अशांत क्षेत्रों के आसपास के क्षेत्रों में शरणार्थियों को समायोजित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का एक संकल्प है।’’

उन्होंने बंगाल के उन निवासियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया जिनके रिश्तेदार अंतरराष्ट्रीय सीमा से पूर्व की ओर हो रही हिंसा के कारण फंस गए हैं।

उन्होंने उन बांग्लादेशियों को भी सहायता प्रदान करने की बात कही जो बंगाल आए थे, लेकिन घर लौटने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लोगों से बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति से संबंधित मामलों पर उकसावे में न आने की भी अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें संयम बरतना चाहिए और इस मुद्दे पर किसी भी उकसावे में नहीं आना चाहिए।’’ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने पड़ोसी देश में जारी हिंसा प्रभावित लोगों के साथ अपनी एकजुटता भी व्यक्त की। बाद में मुख्यमंत्री ने राज्य प्रशासन द्वारा बांग्लादेश से लौटे लोगों को दी गई सहायता की जानकारी दी।

बनर्जी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘‘सैकड़ों छात्र और अन्य लोग हिंसाग्रस्त बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल/भारत लौट रहे हैं। मैंने अपने राज्य प्रशासन से वापस लौटने वालों को हरसंभव मदद और सहायता प्रदान करने को कहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज लगभग 300 छात्र हिली सीमा पर पहुंचे और उनमें से ज्यादातर सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए; हालांकि इनमें से 35 को मदद की जरूरत थी और हमने उन्हें बुनियादी सुविधाएं और सहायता प्रदान की। हम एकजुट हैं।’’

भाजपा ने ममता पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार का हालांकि मानना ​​है कि देश की विदेश नीति से जुड़े ऐसे मामलों में कोई भी सार्वजनिक बयान देने से पहले केंद्र से परामर्श किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि हम सभी बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं, जिस पर नयी दिल्ली करीबी नजर रखे हुए है।

हमारी मुख्यमंत्री को देश की विदेश नीति से जुड़े मामलों पर केंद्र से परामर्श किए बिना अपनी राय नहीं देनी चाहिए।’’ भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने बनर्जी पर निशाना साधा और उनके रुख को ‘‘अवैध बांग्लादेशियों को बसाने की एक नापाक योजना’’ बताया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ममता बनर्जी को भारत में किसी का भी स्वागत करने का अधिकार किसने दिया? आव्रजन और नागरिकता से संबंधित मामले पूरी तरह से केंद्र के अधिकार क्षेत्र में है।

राज्यों के पास इस पर कोई अधिकार नहीं है। यह बंगाल से झारखंड में अवैध बांग्लादेशियों को बसाने की ‘इंडिया’ गठबंधन की नापाक योजना का हिस्सा है, ताकि वे चुनाव जीत सकें।’’

बांग्लादेश में जारी है हिंसा

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर कई दिन से प्रदर्शन हो रहे हैं और हालात बिगड़ने पर शनिवार को पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया।

सैन्य बलों ने राष्ट्रीय राजधानी ढाका के विभिन्न हिस्सों में गश्त की। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में लड़ने वाले पूर्व सैनिकों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत तक आरक्षण दिये जाने की प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।

The post बांग्लादेश पर क्या बोल गईं ममता बनर्जी, हसीना सरकार ने अब भारत के दूत को तलब कर सुनाया… appeared first on .