Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-महासमुंद में कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन का दिया कौशल प्रशिक्षण, 28 प्रशिक्षणार्थियों...

छत्तीसगढ़-महासमुंद में कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन का दिया कौशल प्रशिक्षण, 28 प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

10
0

महासमुंद।

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार संस्थान (मैनेज) हैदराबाद एवं राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्था (समिति) रायपुर के वित्तीय सहयोग से कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन पर ग्रामीण युवक, युवतियों के लिए 6 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें 28 प्रशिक्षणार्थियों को कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।

छः प्रशिक्षण में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने मुर्गी पालन से जुड़ी जानकारी और कुक्कुट पालन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों व मुर्गी एवं उसके रख रखाव तथा संतुलित आहार की जानकारी दी। सहायक प्राध्यापक डॉ. सम्भूति शंकर साहू ने कुक्कुट के किस्मों, बीमारियों, तथा टीकाकरण के बारे में बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. सतीश कुमार वर्मा ने कुक्कुट पालन की सामान्य जानकारी एवं उपयोगिता की जानकारी दी गई। डॉ. रवीश केशरी द्वारा कुक्कुट पालन के लिए संरचना, डॉ. निर्झनी नंदेहा द्वारा अजोला उत्पादन, डॉ. साकेत दुबे द्वारा बैकयार्ड पोल्ट्री के साथ पोषण बाड़ी तथा प्रशिक्षण सह संचालक श्री कमलकांत द्वारा चूजों के रखरखाव, हैचरी यूनिट, बटेर पालन संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर प्रशिक्षणार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर के विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कराया गया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।