Home देश – विदेश  दिल्ली में डेंगू का अलर्ट सौरभ भारद्वाज ने अफसरों को दिए ये...

 दिल्ली में डेंगू का अलर्ट सौरभ भारद्वाज ने अफसरों को दिए ये आदेश

10
0

नई दिल्ली, दिल्ली में मानसूनी बारिश के बाद अब डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है। हालांकि, डेंगू के अभी आधिकारिक मरीज सामने नहीं आए हैं, लेकिन मानसून के सीजन में इसके खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों के साथ से इस बाबत बैठक की। उन्होंने एमसीडी सहित सभी संबंधित एजेंसियों को इसकी रोकथाम के लिए काम करने का निर्देश दिए। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अफसरों को निर्देश दिया है कि इसको लेकर सभी संभव एहतियात अभी से बरतें। डेंगू के फैलने का इंतजार न करें। डेंगू को लेकर हुई बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय दिल्ली नगर निगम  नई दिल्ली नगर पालिका परिषद दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड  लोक निर्माण विभाग  शिक्षा निदेशालय, दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम  और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण  विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बता दें कि डेंगू का संबंध मुख्य रूप से जून से सितंबर के बीच मानसून के मौसम से है। जब रुका हुआ पानी एडीज मच्छरों के लिए आदर्श प्रजनन भूमि प्रदान करता है। यह डेंगू वायरस के वाहक और अनुकूल होते हैं।