Home देश – विदेश  गुजरात के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 24 घंटों में...

 गुजरात के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 24 घंटों में राज्य की 121 तहसीलों में बारिश

11
0

अहमदाबाद | दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी और वलसाड समेत जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होगी| तापी और डांग जिले में भारी बारिश को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है| वहीं मछुआरों को अगले 5 दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दी गई है| बीते 24 घंटों के भीतर राज्य की 121 तहसीलों में अच्छी बारिश हुई है| खासकर सूरत के उमरपाडा और नवसारी के वांसदा समेत तहसीलों में 4 इंच अधिक बारिश हुई| जबकि राज्य की 50 तहसीलों में 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई| मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 121 तहसीलों में बारिश हुई| 50 जितनी तहसीलों 1 इंच बारिश हुई| वहीं उमरपाड़ा, वांसदा, कपराडा, खेरगाम इत्यादि तहसीलों में 4.5 इंच बारिश दर्ज हुई| पारडी, कामरेज, वल्लभीपुर में 4 इंच, डेडियापाडा, डोलवण, तिलकवाडा में 3.75 इंच बारिश हुई| कुल मिलाकर दक्षिण गुजरात की सभी तहसीलों में बारिश हुई है| मध्य गुजरात के खेडा, नर्मदा, छोटाउदेपुर के अलावा सौराष्ट्र के भावनगर में अच्छी बारिश हुई| मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आगामी 5 दिन भारी की संभावना है| जिसमें राजकोट, जामनगर, अमरेली, भावनगर, मोरबी, जूनागढ़ में अतिभारी बारिश होगी| जिसे देखते हुए मछुआरों को अगले 5 दिन समुद्र में नहीं जाने की हिदायत है|