Home छत्तीसगढ़ शहर में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने प्रमोद दुबे के नेतृत्व में...

शहर में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने प्रमोद दुबे के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन

12
0

रायपुर

शहर में विगत कुछ माह से लगातार हो रही हत्या, घर घुसकर मारपीट, चैन स्नेचिंग,अवैध शराब बिक्री एवं चाकू बाजी को लेकर सख्त कार्यवाई एवं इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर रायपुर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

श्री दुबे ने कहा कि अपराधियों ने शहर में दहशत का माहौल निर्मित करते हुए भययुक्त वातावरण में जीने शहरवासियों को मजबूर कर दिया है। पिछले दिनों की घटनाओं को ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए उन्होने बताया कि शैलेन्द्र नगर में ऋषभ बिल्डर्स के प्रोपराइटर ऋषभ कटारिया के परिवार पर घर घुसकर जानलेवा हमला,एक आदिवासी छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। प्रियदर्शिनीनगर में बुजुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग,कबीर नगर में जुए की घटना के साथ चाकूबाजी 18 जून को हुई थी,जिसके अपराधी आज तक पकड़े नहीं जा सके।

सुंदरनगर,आजाद चौक में रविवार को चाकूबाजी की 3 घटनाएं एक साथ घटित हो गई। इन घटनाओं के अलावा चौक चौराहों पर देर रात तक गुंडों का जमावड़ा आम बात हो गई है, जिसे रोकना अत्यंत आवश्यक है।अत: आपसे आग्रह है कि इन घटनाओं के आरोपी पकड़े जाएं,उन पर कड़ी कार्रवाई हो और भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन व्यवस्था सुनिश्चित करें।
ज्ञापन देने नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे,एमआईसी सदस्य श्री कुमार मेनन, सुंदर जोगी, सतनाम पनाग, देवेंद्र यादव, उत्तम साहू, संतोष बाघमार, प्रमोद देशपांडे, शैलेन्द्र सिंह चौहान, मनोज जैन, मूलचंद जैन, बाक? अब्बास, अमित नायडू, सैफ मोहम्मद, आसिफ, मुन्ना मिश्रा, भूपेंद्र जल छत्री सहित अन्य शामिल रहे।