Home देश – विदेश अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बेहतर स्थिति में कमला हैरिस, बाइडेन पर...

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बेहतर स्थिति में कमला हैरिस, बाइडेन पर बढ़ रहा दबाव…

7
0

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन से बेहतर स्थिति में उनकी सहयोगी और भारतीय और अफ्रीकी मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं।

उनके पास नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में व्हाइट हाउस में अपने पद को बरकरार रखने का बेहतर मौका है। यह बात सीएनएन के एक ताजा सर्वे में कही गई है।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह अटलांटा में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बहस में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जो बाइडेन की रेटिंग में भारी गिरावट आई है।

इस बहस के बाद से ही सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी में यह मांग उठ रही है कि बाइडेन पद छोड़ दें और 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में किसी और को दौड़ में शामिल होने दें।

सीएनएन सर्वे के अनुसार, ट्रंप बाइडेन से छह अंकों से आगे हैं। वहीं, सर्वे में यह भी कहा गया है कि कमला हैरिस ट्रंप के बहुत करीब हैं। 47 प्रतिशत रजिस्टर्ड वोटर ट्रंप का समर्थन करते हैं वहीं 45 प्रतिशत कमला हैरिस का।

सर्वे के मुताबिक, महिला मतदाताओं में ट्रंप के खिलाफ कमला हैरिस का थोड़ा मजबूत प्रदर्शन देखने को मिलता है कमला हैरिस का 50% महिला मतदाता समर्थन करती हैं। वहीं, ट्रंप के मुकाबले बाइडेन को सिर्फ 44% महिला मतदाता समर्थन करती हैं। 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने सर्वे पर कोई सीधी टिप्पणी करने से परहेज किया। उन्होंने कहा, “मैं सर्वे पर बात नहीं कर सकती हूं।

मुझे इस मामले पर सावधान रहना होगा। मैं राष्ट्रपति के रिकॉर्ड के बारे में बात कर सकती हूं। मैं यह बता सकती हूं कि बतौर राष्ट्रपति उन्होंने क्या काम किया। मैं कहूंगी कि उम्र के साथ ज्ञान और अनुभव आता है।”

आपको बता दें कि बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा इप्सोस पोल में ट्रम्प से 11 अंकों से आगे हैं। उन्हें 50 प्रतिशत मत मिले हैं।

वहीं, ट्रंप को उनके मुकाबले सिर्फ 39 प्रतिशत। हालांकि उनके कार्यालय ने मार्च में एनबीसी न्यूज को बताया कि वह इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगी।

The post अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बेहतर स्थिति में कमला हैरिस, बाइडेन पर बढ़ रहा दबाव… appeared first on .