Home छत्तीसगढ़ नाली में कचरा डालने वाले श्यामा होटल, रसोई रेस्टोरेंट और तारबाहर में...

नाली में कचरा डालने वाले श्यामा होटल, रसोई रेस्टोरेंट और तारबाहर में नाली पाटने वाले पर जुर्माना 

10
0

बिलासपुर । बारिश के पूर्व जल भराव की समस्या से निपटने निगम कमिश्नर अमित कुमार ने संभावित जल भराव वाले क्षेत्रों का मंगलवार को दौरा कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। दरअसल हर बरसात में शहर के जिन मोहल्लों में जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है उन मोहल्लों में जाकर निगम कमिश्नर ने तैयारियों को परखा। निगम कमिश्नर ने जोन क्रमांक 4 के भारतीय नगर,श्रीकांत वर्मा मार्ग, विनोबा नगर तारबाहर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सभी नालियों को साफ करने और पानी निकासी के लिए अभी से पंप की टेस्टिंग कर तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कहीं भी कचरा जमा ना हो इसका ध्यान रखने साथ ही कचरा फेंकने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। नालियों में कहीं भी चेंबर खुला ना रहे इसकी जांच करने के भी निर्देश दिए। तारबाहर में एक निर्माणाधीन भवन में निर्माणकर्ता द्वारा सडक़ के किनारे नाली को मलबे से पाट दिया गया है,निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आने पर भवन मालिक के खिलाफ तीन हजार रूपये जुर्माने के कमिश्नर के निर्देश के बाद जुर्माने की कार्रवाई की गई।इसके अलावा श्यामा होटल और रसोई रेस्टोरेंट द्वारा नाली में कचरा डालकर जाम किया जा रहा था, जिसके खिलाफ भी क्रमश: 2 हजार और 1500 रूपये का जुर्माना किया गया।

कश्यप कालोनी नाले का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश 
इसी तरह जोन क्रमांक 5 के ज्वाली नाला, कश्यप कॉलोनी, निराला नगर और मामा भांचा तालाब एरिया का भी कमिश्नर ने निरीक्षण किया। कश्यप कालोनी में निर्माणाधीन नाला को बारिश के पूर्व तेज गति से करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ज्वाली नाला में दूरी के अंतराल में चेंबर के साइज को बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि समय पर व्यवस्थित सफाई किया जा सके। इसके अलावा साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए।