जगदलपुर । सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार बस्तर लौट रहे महेश कश्यप का बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद सहित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया जगह-जगह भव्य स्वागत किया।
बुधवार को नवनिर्वाचित सांसद महेश कश्यप दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से वापस बस्तर लौट रहे थे,इस दौरान कांकेर से लेकर जगदलपुर तक भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
रायपुर से बस्तर आने के दौरान चारामा से सांसद महेश कश्यप के स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया था।
चारामा में स्वागत के बाद नवनिर्वाचित सांसद महेश कश्यप कांकेर पहुंचे,वहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों ने उनका भव्य स्वागत किया इसके बाद महेश कश्यप कोंडागांव पहुंचे जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें लड्डुओं से तोड़कर शुभकामनाएं दी।कोंडागांव के बाद सांसद महेश कश्यप भानपुरी पहुंचे जहां बीजेपी भानपुरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में जमकर आतिशबाजी करते हुए नारेबाजी की और पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया।
स्वागत किया श्रृंखला बस्तर में भी जारी रही जहां बस्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए संसद पर पुष्प वर्षा की और उनका स्वागत किया।वहीं बोरपदर में बकावंड मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सांसद महेश कश्यप का स्वागत किया और आमागुड़ा में भाजपा नगर मंडल सहित युवा मोर्चा जगदलपुर और अन्य हिंदू संगठनों ने महेश कश्यप का शानदार स्वागत किया।
इसके बाद सांसद महेश कश्यप का विशाल काफिला रैली की शक्ल में नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए बीजेपी कार्यालय पहुंचा, जहां सांसद महेश कश्यप ने भाजपा कार्यकर्ताओं लोकसभा क्षेत्र की जनता तथा बीजेपी के वरिष्ठ जनों सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।सांसद महेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के एक छोटे से कार्यकर्ता को संसद तक पहुंचाने का मार्ग दिया है। यह केवल भाजपा में ही संभव है।