Home व्यापार सर्राफा बाजार में सोना 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर, चांदी...

सर्राफा बाजार में सोना 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर, चांदी 200 रुपये बढ़कर 92100 पहुंची

11
0

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़कर 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को सोने में सपाट कारोबार हुआ, जबकि शुक्रवार को सोने में 3.45 फीसदी की गिरावट आई थी जो अगस्त, 2021 के बाद सबसे अधिक है। कहा कि दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमतें पिछले बंद से अपरिवर्तित रहकर 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहीं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में पिछले बंद भाव से एक डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ सोना 2,293 डॉलर प्रति औंस रहा।वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत में उछाल देखा गया। जहां पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 29.15 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। वहीं, इस बार चांदी बढ़कर 29.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।