अगर आप टाटा ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
टाटा स्टील के शेयरों में तेजी आने की संभावना है। ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। बीते शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर 5% तक चढ़कर 179.65 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे।
शेयरों में इस तेजी के पीछे एक रिपोर्ट है। दरअसल, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाटा स्टील प्लांट की फैक्ट्री के ग्रीन ट्रांसफॉर्मेशन के लिए नीदरलैंड इसे 326 करोड़ डॉलर देगी।
कंपनी ने क्या कहा
टाटा स्टील ने कहा, “कंपनी प्रस्तावित डीकार्बोनाइजेशन रोडमैप पर डच सरकार के साथ चर्चा कर रही है।”
मार्च 2024 में डच संसद ने औपचारिक रूप से सरकार को टाटा स्टील नीदरलैंड में डीकार्बोनाइजेशन के प्रस्ताव के लिए संभावित समर्थन की शर्तों पर बातचीत करने का आदेश दिया था।
टाटा स्टील डिविडेंड
टाटा स्टील के बोर्ड मेंबर ने हाल ही में 3.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।
एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि, “बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के शेयरधारकों को फेस वैल्यू ₹1/- प्रत्येक (360%) के साधारण (इक्विटी) शेयर पर ₹3.60 के डिविडेंड की सिफारिश की है।”
टाटा स्टील ने FY24 लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि शुक्रवार, 21 जून, 2024 तय की है।
टाटा स्टील शेयर प्राइस
ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील के शेयरों में खरीदारी की सिफारिश की। स्टॉक में एंट्री प्राइस 178 रुपये है। 187 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 187 रुपये के टारगेट प्राइस है।
पिछले छह महीनों में स्टॉक ने 37.65% रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में 60% से अधिक की बढ़त हुई है। इसके अलावा, बीएसई डेटा के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में टाटा स्टील के शेयरों में 7.06% की बढ़ोतरी हुई है।
The post ₹187 पर जा सकता है टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, इस खबर का है असर!… appeared first on .