- जगदलपुर – वनवासी विकास समिति छग के तत्वाधान में भानपुरी में सोमवार को दो दिवसीय प्रांतीय एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। वनवासी विकास समिति के द्वारा प्रतिवर्ष प्रदेश की जनजातीय क्षेत्रों में खेल खुद का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों प्रतिभाओं का उभारकर लाना हैं।इस दौरान मंत्री बनने के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि मंत्री केदार कश्यप ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की वनवासी विकास समिति का यह कार्य बहुत नेक कार्य हैं, एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिए छात्र और प्रतिभागियों के जीवन में खेल प्रतिभा और जीवन में अनुशासन सीखने का बहुत अच्छी जगह हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कशयप, निर्देश दीवान सदस्य जिप, प्रांत सचिव अक्षयवर नाथ साई, प्रांत खेल खुद प्रमुख मगेन मंडावी, सह खेल खुद प्रमुख रामचंद्र मरावी, भूषण गुप्ता जनपद सदस्य, संतोष बघेल,विजय तिवारी, जिला समिति के कार्यकर्ता एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेI
Home राजनीति भानपुरी में प्रारम्भ हुआ प्रांतीय एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, मंत्री केदार...