Home राजनीति छत्तीसगढ़ बनने के बाद यह पहला मौका जब सरकार के सभी विभागों...

छत्तीसगढ़ बनने के बाद यह पहला मौका जब सरकार के सभी विभागों के कर्मचारी सरकार के खिलाफ कर रहे हैं आंदोलन- कोमल हुपेंडी आप

248
0

जगदलपुर।संविदाकर्मियों की हड़ताल और हजारों संविदा कर्मचारियों के इस्तीफे को लेकर आज, शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने जगदलपुर के पत्रकार भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा अध्यक्ष समीर खान,लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर, जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी व ‘आप’ कर्मचारी नेता चन्द्रिका सिंह, वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे, जिला मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन,मोहसिन खान व शुभम सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि भूपेश सरकार ने 10 दिन के अंदर नियमित करने का वादा किया था जो साढ़े 4 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका।

कोमल हुपेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद यह पहला मौका है, जब सरकार के सभी विभागों के कर्मचारी एक मंच के नीचे आकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर कर रहे हैं, तो आप समझ सकते हैं कि सरकार के खिलाफ कर्मचारियों में कितना रोष है। जो सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करते हैं, जब वह कर्मचारी नहीं खुश हैं, तो योजनाओं का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी अनियमित कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करती है।
आगे कहा, सरकार कर्मचारियों से 60 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से काम करवा रही है, यह सरकार की निरंकुशता है। जबकि इन्हें कलेक्टर दर के हिसाब से मानदेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ कर्मचारियों का वोट लेने के लिए भूपेश बघेल और टीएस बाबा गली-गली घूमकर वादा किए। यही कांग्रेस नेता हाथ में गंगाजल लेकर 10 दिनों के अंदर अपना वादा पूरा करने की बात कही थी। छत्तीसगढ़ की सरकार आज हर मोर्चे पर फेल है।

श्री हुपेंडी ने कांग्रेस को आड़े हांथ लेते हुए कहा कि जब घोषणा पत्र बना रही थी तब सभी कर्मचारी संगठनों के बैनर तले जा-जाकर वादा करके आए कि हम आपको 10 दिन के अंदर नियमित करेंगे। लेकिन साढ़े चार साल बाद भी कर्मचारियों को न तो मुख्यमंत्री और न ही मुख्य सचिव ने मिलने का समय दिया। 1 अगस्त से सभी कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर जा रहे हैं। कर्मचारियों के ऊपर एस्पा लगा दिया गया ।आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़े शर्म की बात है कि हजारों कर्मचारियों ने एक साथ स्तीफा दे दिया है।इनकी सभी मांगों के साथ आम आदमी पार्टी खड़ी है और पूरे प्रदेश में पार्टी इनके आंदोलन का समर्थन करेगी।

कोमल हुपेंडी ने बस्तर के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बस्तर के आदिवासीयो सँगठन ने स्थानीय भर्ती की मांग को लेकर पूरे बस्तर के सभी जनप्रतिनिधियों का घेराव किया है ।बस्तर के लोगों का स्थानीय युवाओ की भर्ती की मांग जायज है जिसका आम आदमी पार्टी पूर्णतः समर्थन करती है।23 सालों से बीजेपी व कांगेस की सरकार सत्ता पर रही ।लेकिन अबतक स्तानीय बेरोजगारों के लिए सिर्फ और सिर्फ नारो पर ही काम करते हुए अपनी पीठ थपथपाने का काम किया।लेकिन बेरोजगारों के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा ही किया गया है।आगे कोमल हुपेंडी ने कहा कि कही फैक्टरी कही खदान कही प्लांट खुलता है तो वँहा निवासरत स्थानीय लोगों को प्रथम प्राथमिकता के साथ रोजगार देने का समर्थन करते है।चाहे वह एस टी हो,एस सी,ओबीसी या जनरल कोई भी हो उसे रोजगार मिलना चाहिए।