जगदलपुर । शहर के चंपा बाग रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रय 75वी स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव कार्यक्रम के शुभ अवसर पर देश भक्ति गीतो की सुरमई संध्या का आयोजन किया गया । संगीत ग्रुप राग द म्यूजिकल ग्रुप का अनावरण बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार एवं ए.एस.पी श्रीमती निविदिता पॉल एवं अन्य मुख्य अतिथियों एवं वरिष्ठजनो की उपस्थिति में किया गया ।
कार्यक्रय की शुरूवात भारत माता के फोटो पर माल्यापर्ण एवं पूजा अर्चना कर की गई । एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत चंपा बाग के संचालक सतीश जैन, सुनील जैन, भवर बोथरा, बृजेश सिंह भदोरिया, सुरेश जैन, श्रीमती ज्योति गर्ग, श्रीमती माही श्रीवास्तव समीर जैन के द्वारा किया गया । तत् पश्चात सभी के द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आरंभ किया गया ।
कलेक्टर ने अपने संबोधन में आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में तथा कला एवं संस्कृति के विकास की बाते कही । उन्होने नये ग्रुप राग द म्यूजिकल ग्रुप का अनावरण पर सभी कलाकारों को बधाई देते हुए ग्रुप के उज्जवल भविष्य के कामना की । सभी ने प्रस्तुतियों को सराहा । कार्यक्रम में एएसपी श्रीमती निविदिता पॉल द्वारा भी ग्रुप के समस्त सदस्यों को बधाई देते हुए उनके द्वारा वन्दे मातरम् गीत प्रस्तुत किया गया । सर्व प्रथम ग्रुप की सदस्य श्रीमती बरखा नायक द्वारा हमारे राज्य गीत अरपा पैरि के धार के गीत से कार्यक्रम की शुरूवात की ।
राग द म्यूजिकल ग्रुप के गायक बीजू विश्वास, प्रशांत दास, मनीष श्रीवास्तव, कुक्की जारी, मोहम्मद सलमान, योगेश मौर्य, माही श्रीवास्तव, जगदीश कुंतल, समीर जैन, चंदू नागवंशी, शारोन सिंह, श्रीमती ज्योति गर्ग, सहदेव नाग, द्वारा देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी गई । सीएसपी हेमसागर सिदार एवं टी. आई दिलबाग सिंह ने भी देश भक्ति गीत गाये । कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर, निविदिता पॉल, सीएसपी हेमसागर सिदार, एम. एच. बुच्च (आईबी प्रभारी), कुमारी ललिता मेहर ( डीएसपी) टीआई लाल जी सिन्हा, धनंजय सिन्हा, किशोर केवट, दिलबाग सिंह, दिनेश यादव, मेहुर राम मण्डावी (पीटीएस लालबाग) एवं शिखर मालू को चंपा बाग के संचालक सुनिल कुमार जैन, समीर जैन के द्वारा स्मृति चिंह भेट कर सम्मानित किया गया ।