जगदलपुर-कोरोना वायरस के चलते 6 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन की वजह कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. बिगड़ी परिस्थितियों के चलते कई लोगों के पास राशन तक नहीं है. ऐसे में कई संस्थाएं ज़रूरतमंदों की मदद को आगे आई हैं,ज़रूरतमंद भूखे न रह पाएं इसलिए जगदलपुर और आसपास ग्रामीण इलाकों में युवा गणेश उत्सव समिति माँ दुर्गा चौक समिति के सदस्यो द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है.समिति द्वारा चावल,दाल,सोयबीन बड़ी,तेल,मसाले,सब्जी एवम जरूरत के समान की किट तैयार की गयी है जो जरूरमन्दों तक समिति के सदस्यों द्वारा पहुंचाई जा रही है। अभी तक 150 से अधिक परिवारों तक मदद पहुँचाई जा चुकी है।समिति के सदस्यो द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिस वालों को प्रतिदिन शीतल पेय भी वितरण किया जा रहा है।युवा गणेश उत्सव समिति माँ दुर्गा चौक के सदस्य अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे है इससे पूर्व समिति ने रक्तदान शिविर व पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया था।
युवा गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष मयंक नत्थानी का कहना है कि संकट की इस घड़ी में सभी को एक दूसरे का साथ देना चाहिए,आज सभी परेशान है पर हमारे बीच कुछ वो लोग है जो जरूरमंद है समिति के सदस्य उन जरूरमन्दों तक राशन किट पहुँचाकर उनकी मदद कर रहे है।इस कार्य मे कमल नागवानी,विलास देवांगन,करन बजाज,विशाल पांडेय,मयंक दास,रोहित पवार,साई रायवलसा,बंटी वासवानी,आदर्श तिवारी,मोहसिन खान,श्रीराम रायवलसा,भावेश यादव,मीनू यादव ,आयुष शाहीअपना योगदान दे रहे है।