जयपुर: ऑनर किलिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए राजस्थान सरकार ने विधानसभा में एक विधेयक पास किया है. इस विधेयक को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए राज्य सरकार ट्विटर पर प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है. राजस्थान पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ के एक सीन को लेकर एक पोस्टर बनाया है. इस पोस्टर में लिखा गया है कि ‘जब प्यार किया तो डरना क्या?’ क्योंकि अब राजस्थान सरकार का कानून है ऑनर किलिंग के खिलाफ.’
संशोधित कानून के अनुसार सरकार कोशिश कर रही है कि राज्य में ऑनर किलिंग की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके. पोस्टर में फिल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ के एक सीन पर बनाया गया है. इस पोस्टर के एक हिस्से में पृथ्वी राज कपूर गुस्से में दिख रहे हैं जबकि दूसरे हिस्से में मधुबाला और दिलीप कुमार डरे हुए नजर आ रहे हैं.
पोस्टर के जरिए दिए संदेश में लिखा गया है कि अब राज्य में कोई भी खुलकर प्यार कर सकता है. किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. कोई भी जोड़ा आपसी सहमति से शादी रचा सकता है. इसके लिए उसे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे लोगों का साथ देने के लिए राज्य की पुलिस तैयार है.