जगदलपुर। लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान हो इस हेतु अभाविप द्वारा लगातार मतदाता जागरण अभियान चलाया जा रहा है। abvp कार्यकर्ताओ द्वारा सोमवार शाम कालीपुर के अटल आवास में डोर टू डोर जाकर लोगो से संपर्क किया गया एवम लोगो को मतदान का महत्व बताया।
अभाविप के नगर मंत्री मयंक नत्थानी ने बताया कि ये चुनाव हमे न केवल नई सरकार देगा बल्कि ये आने वाले समय में हमारा भविष्य भी तैयार करेगा। भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र के महापर्व में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम मतदान कर लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दे।
ज्ञात हो गया कि Abvp द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से अनेको कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, मोहल्ला सभा, ग्राम सभा,महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को जागरूक बनाना,विभिन्न चर्चाओ का आयोजन आदि की सहायता से नए वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान में प्रदेश सह मंत्री एवम जिला संयोजक पुशांत रॉय, जगमोहन सोनी,काजल शांडिल्य,अनिमेष सिंह चौहान, प्रतिज्ञा बाजपेयी,सेजल साव, रुद्रानन्द कुशवाहा,अतुल राव, आदित्य शर्मा संजय मुखर्जी एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।