जगदलपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की 156 वी जयंती स्थानीय पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच मनाई गई। सर्वप्रथम युवाओं के आदर्श प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के बारे में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि किस तरह से स्वामी विवेकानंद जी ने विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का परिचय दिया था और जीवन भर में समाज में चल रहे कुरीतियों को खत्म कर सही रास्ते पर चलने का पद दिखाया था।
नगर मंत्री मयंक नत्थानी ने विद्यार्थियों के बीच कहा कि सच्ची जयंती स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना ही नहीं है बल्कि स्वामी जी के आदर्शो को अपने जीवन में लाकर समाज हित में कार्य करने से है और यही स्वामी जी को सच्चा नमन होगा l
इस कार्यक्रम में प्रदेश सह मंत्री एवं जिला संयोजक बस्तर पुशान्त रॉय,नगर मंत्री मयंक नत्थानी, काजल शांडिल्य, अर्पित मिश्रा, अनिमेष सिंह चौहान ,प्रतिज्ञा निशी हलदर, शुभम ,सत्यम, आदित्य, वैभव ,गौतम ,भावेश, रुद्रानंद ,सुशील, मिलिंद, ऋषभ योगिता ,प्रतिमा ,हिना ,हिमेश एवं दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।